पटरी पर बाइक छोड़कर भागा, ट्रेन ने उड़ा दिए परखच्चे, देखें- Viral Video
यूपी के इटावा शहर के रामनगर रेलवे फाटक पर ट्रेन के सामने अचानक से एक बाइक आ गई, जिसे तेज गति में आ रही ट्रेन ने कुचल दिया। ये पूरी घटना का सीसीटीवी में कैद हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हटिया से आनंद विहार जा रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे जंक्शन के करीब सौ मीटर दूरी पर स्थित शहर के व्यस्त रेलवे फाटक पर आई तो उसकी चपेट में बाइक आ गई, जिसके परखच्चे उड़ गए। इससे एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। तीन दिन पहले यह घटना रामनगर रेलवे फाटक पर घटित हुई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक सवार ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन 110 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आ रही ट्रेन को देखकर वो बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। ये हादसा 26 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे का है।
दरअसल, सुबह ट्रेन हटिया से आनंद बिहार के लिए इटावा रेलवे जंक्शन से जैसे ही गुजरी वैसे ही, रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक सवार ने ट्रैक पार करने की कोशिश की। लेकिन 110 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आ रही ट्रेन को देखकर वो बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं बाइक ट्रेन के नीचे फंस गई, जिसके बाद करीब आधा किलो मीटर तक इंजन में फंस कर ट्रैक पर घिसटती रही। ट्रेन चालक ने ट्रेन में ब्रेक लगाकर हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी, जिसपर आरपीएफ, और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने पान मसाले के विज्ञापन करने से किया मना, ठुकराई करोड़ों की डील
बाद में ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के टुकड़ों को बाहर निकालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग करने वाले बाइक चालक की पहचान हो गई है। आरोपी बाइक सवार को नोटिस जारी किया जा चुके है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।