#अलविदा2017: हैपनिंग दिसंबर ने दिखाई इन फिल्मों की झलक… पिक्चर अभी बाकी है
मुंबई। 2017 का आखिरी महीना दिसंबर फिल्मों और बॉक्स ऑफिस के लिए काफी हैपनिंग रहा है। साल 2017 के इस महीने ने बॉक्स ऑफिस को एक सुपरहिट ‘फुकरे रिटनर्स’ और एक ब्लॉकबस्टर ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्में दी हैं। इसके अलावा इसी महीने बॉलीवुड की उन फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च हुआ जिनकी इस साल सिर्फ झलक दिखाई गई है, पूरी फिल्म का मजा तो आप अगले साल यानी 2018 में ही ले पाएंगे।
2017 की उन फिल्मों के ट्रेलर जो 2018 में रिलीज होंगी-
- 1921-
स्टारकास्ट: जरीन खान, करण कुंद्रा
डायरेक्टर: विक्रम भट्ट
फिल्म रिलीज डेट: 12 जनवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 10 दिसंबर 2017
- हिचकी-
स्टारकास्ट: रानी मुखर्जी
डायरेक्टर: सिद्धार्थ पी मल्होत्रा
फिल्म रिलीज डेट: 23 फरवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2017
यह भी पढ़ें: प्रियंका ने किया मेल एक्टर्स को सपोर्ट, कहा- होते हैं कास्टिंग काउच के शिकार
- सोनू के टीटू की स्वीटी-
स्टारकास्ट: कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, सनी सिंह
डायरेक्टर: लव रंजन
फिल्म रिलीज डेट: 9 फरवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 20 दिसंबर 2017
- अय्यारी-
स्टारकास्ट: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, आदिल हुसैन, कुमुद मिश्रा
डायरेक्टर: नीरज पाण्डे
फिल्म रिलीज डेट: 26 जनवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2017
- पैडमैन-
स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे
डायरेक्टर: आर बाल्की
फिल्म रिलीज डेट: 26 जनवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 14 दिसंबर 2017
- कालाकंदी-
https://youtu.be/RsfUZe606LQ?t=1
स्टारकास्ट: सैफ अली खान, कुणाल रॉय कपूर, अक्षय ओबरॉय, विजय राज, दीपक डोबरयाल, शोभिता धूलिपाला, शिव पाटिल, शेहनाज ट्रेजरीवाला, नैरी सिंह
डायरेक्टर: अक्षत वर्मा
फिल्म रिलीज डेट: 12 जनवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 6 दिसंबर 2017
- निर्दोश-
स्टारकास्ट: अरबाज खान, अश्मित पटेल, मंजरी फड़नीस, महक चहल, प्रदीप रंगवानी
डायरेक्टर: सुब्रतो पॉल
फिल्म रिलीज डेट: 12 जनवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2017
- मुक्केबाज-
स्टारकास्ट: विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिम्मी शेरगिल, रवी किशन, श्रीधर दूबे, नीरज गोयत, दीपक तंवर
डायरेक्टर: अनुराग कश्यप
फिल्म रिलीज डेट: 12 जनवरी 2018
ट्रेलर रिलीज डेट: 7 दिसंबर 2017
- पद्मावती-
स्टारकास्ट: दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अदिति राव हैदरी, जिम सर्भ
डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली
फिल्म रिलीज डेट: तय नहीं
ट्रेलर रिलीज डेट: 9 अक्टूीबर 2017
नोट– ‘पद्मावती’ पहले 1 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली थी। सेंसर बोर्ड से प्रमाण न मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट पोस्ट पोन हो गई है। जो कि अभी तय नहीं की गई है।