
अलवर के सदर थाना क्षेत्र में कटोरी वाला पेट्रोल पंप के पास गजक पुलिया पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार मामा-भांजे, मालिक (19) और मंजलिस (14), को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का पहिया उनके सिर पर से गुजर गया, जिससे चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया।
मालिक, ककराली गांव का निवासी, जोधपुर के दारुल उलूम इस्लामिया मदरसे में मोलवियत की पढ़ाई कर रहा था और अविवाहित था। वह रविवार सुबह जोधपुर से ट्रेन से अलवर आया था। मंजलिस, तुलेड़ा गांव का निवासी, 11वीं कक्षा का छात्र था। दोनों मालिक की बहन के घर तुलेड़ा जा रहे थे, जब हादसा हुआ। मालिक अपने दो साथियों को छठी मील छोड़ने गया था और वापसी में यह हादसा हुआ।
सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा और शवों को जिला अस्पताल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।