पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कहा ‘आतंकवाद का सरगना’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक अभियान के लिए की सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सराहना

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को “आतंकवाद का सरगना” करार देते हुए 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत वैश्विक अभियान के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सराहना की।

उन्होंने कहा, “पहलगाम में हुई क्रूर हिंसा और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। दलगत स्वार्थों को दरकिनार कर, देशहित में, हमारी अधिकांश पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के कई देशों में एक स्वर में पाकिस्तान को बेनकाब करने का बेहद सफल अभियान चलाया। मैं सभी सांसदों और पार्टियों की इस राष्ट्रीय हित के कार्य के लिए सराहना करता हूं। इसने देश में सकारात्मक माहौल बनाया है।”

ऑपरेशन सिंदूर और वैश्विक अभियान
7 मई 2025 को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद, भारत ने 33 देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे, जिनमें बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जेडी(यू) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, डीएमके की कनिमोझी और एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुळे जैसे नेता शामिल थे। इन प्रतिनिधिमंडलों ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और भारत की शून्य सहनशीलता नीति को वैश्विक मंच पर रखा, साथ ही पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग की।

संसद में चर्चा
पीएम मोदी ने संसद में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति को रेखांकित किया, जिसमें तीन सिद्धांत शामिल हैं: 1) निर्णायक जवाबी कार्रवाई, 2) परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त न करना, और 3) आतंकियों और उनके प्रायोजकों के बीच कोई भेद न करना। उन्होंने सशस्त्र बलों की बहादुरी को “माताओं और बहनों के सम्मान की रक्षा” से जोड़ा, जो पहलगाम हमले में मारे गए 26 नागरिकों, विशेष रूप से हिंदू पर्यटकों, के संदर्भ में था।

LIVE TV