शीर्ष एप्स करते हैं सीरी शार्टकट्स का इस्तेमाल : एप्पल

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल स्टोर के शीर्ष एप्स तेजी से सीरी शार्ट्सकट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं, ताकि यूजर्स के दैनिक जीवन को अधिक आसान बनाया जा सके।

शीर्ष एप्स करते हैं सीरी शार्टकट्स का इस्तेमाल : एप्पल

कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “शीर्ष एप्स सीरी शार्टकट्स से एकीकृत हो रहे हैं तथा पसंदीदा एप के इस्तेमाल को आसान बना रहे हैं, जिसे सरल टैप या सीरी से कहकर इस्तेमाल किया जा सकता है।”

कंपनी ने कहा कि अब ये आईओएस 12 के साथ उपलब्ध हैं और शार्टकर्ट्स शक्तिशाली ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर यूजर्स को चीजें तेजी से निपटाने में मदद करते हैं, चाहे वह कम्यूटिंग हो या अधिक उत्पादक होना हो, या स्वस्थ रहना हो या और भी बहुत कुछ।

शार्टकट्स वर्चुअल असिस्टेंट सीरी को जटिल टास्क्स को महज एक वॉयस कमांड में पूरा करने में या कई बार बिना वॉयस कमांड के ही पूरा करने में सक्षम बनाता है।

यह भी पढ़ें:- अमेरिका के बारे बेहद Funny Report जिसे जानकार आपको भी नहीं होगा यकीन

एप्पल ने कहा, “जैसे-जैसे ज्यादा से ज्यादा एप सीरी की क्षमताओं के साथ एकीकृत होंगे, यूजर्स अपने आईओएस डिवाइसों पर शार्टकट्स के साथ और भी बहुत कुछ करने में सक्षम होंगे।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV