अमेरिका के बारे बेहद Funny Report जिसे जानकार आपको भी नहीं होगा यकीन

सैन फ्रांसिस्को। हालांकि यह सुनने में थोड़ा विचित्र लगता है, लेकिन पिछले छह महीनों से वाट्सएप का इस्तेमाल करनेवाले करीब 50 फीसदी अमेरिकियों को पता ही नहीं है कि इसका स्वामित्व किसके पास है।

अमेरिका के बारे बेहद Funny Report जिसे जानकार आपको भी नहीं होगा यकीन

निजता की सुरक्षा करनेवाले अमेरिकी सर्च इंजन डकडकगो के सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका के केवल 50.42 फीसदी नागरिकों को ही पता है कि वाट्सएप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है।

सर्वेक्षण में कहा गया, “हमने रैंडमली 1,297 अमेरिकी वयस्कों (जो केवल डकडकगो के यूजर्स नहीं थे) का चयन किया और उनकी डेमोग्रामी अमेरिका के सामान्य वयस्क आबादी जैसी ही थी और 16 अगस्त, 2018 को उनका सर्वेक्षण किया।”

सर्वेक्षण में आगे बताया गया, “और उनमें से करीब आधे लोगों, जिन्होंने पिछले छह माह में वाट्स एप का इस्तेमाल किया था, को पता ही नहीं था कि वाट्सएप की मालिक फेसबुक है।”

यह भी पढ़ें:- SUV सेग्मेंट में शानदार एंट्री मारने को तैयार NISSAN KICKS, स्पोर्टी और हंकी लुक है खासियत

इस सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि पिछले छह महीनों में वेज एप का इस्तेमाल करनेवाले वयस्कों को यह भी पता नहीं है कि इस एप का स्वामित्व गूगल के पास है।

यह भी पढ़ें:- सैमसंग का गैलेक्सी टैब एस4 लांच, S पेन के साथ और भी सुविधाजनक होगा टैब का ये अवतार

वेज एक प्रसिद्ध जीपीएस नेविगेशन एप है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV