टोमैटो फ्लू की चपेट में आ रहें बच्चें, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीकें

(अराधना)

टोमैटो फ्लू का संक्रमण केरल के कोल्लम जिले में फैल रहा है। यहां अब तक 80 बच्चों में इसका संक्रमण मिल चुका है। जो बच्चे इससे संक्रमित हुए हैं, उन सभी की की उम्र 5 साल से कम है। केरल में बढ़ते टोमैटो फ्लू के मामलों के बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में भी हाई अलर्ट जारी हो गया है। फिलहाल इस बीमारी का कारण नही पता चल पाया है, लेकिन इसे फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है।

टोमैटो फ्लू ने बढ़ाई टेंशन

इस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे की इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। आइए विस्तार से जानते है टोमैटो फ्लू के बारे में और इससे बचाव के तरीके।

टोमैटो फीवर क्या है?

टोमैटो फ्लू एक रेयर वायरल बीमारी है। इससे संक्रमित होने पर शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, स्किन में जलन होती है और डिहाइड्रेशन की समस्या आती है। इस बीमारी में शरीर पर लाल रंग के छाले जैसे बन जाते हैं, जो टमाटर जैसे दिखते हैं, इसलिए इसका नाम टोमैटो फ्लू पड़ा है। टोमैटो फ्लू अभी बच्चों में फैल रहा है। केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चे ही इससे संक्रमित हो रहे हैं।

कभी न करें ऐसी गलती

टोमेटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी हो जो छूने से फैसला है, इसलिए अगर आपके आसपास कोई इस बीमारी से पीड़ित शख्स है तो उससे दूरी बना लें और खासकर बच्चों को पेशेंट के पास न आने दें। ये गलती आपके बच्चे को भारी पड़ सकती है।

टोमैटो फीवर के लक्षण

टोमैटो फ्लू में चिकनगुनिया जैसे लक्षण ही दिखते हैं। इससे संक्रमित होने पर तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन और थकान होती है। हालांकि, इससे संक्रमित बच्चों में त्वचा में जलन और चकत्ते भी पड़ रहे हैं, जिससे शरीर के कुछ हिस्सों पर छाले पड़ जाते हैं। इससे संक्रमित होने पर पेट में ऐंठन, उल्टी या दस्त की भी शिकायत होती है। इसके साथ ही हाथ और घुटनों के अलावा शरीर के कुछ हिस्सों का रंग भी बदल जाता है। 

टोमैटो फीवर से बचाव

अपने घर के अंदर और आसपास सफाई जरूर रखें। 
अगर बच्चे के शरीर पर लाल चकत्ते हो जाएं तो उन्हें इसे खुजलाने से रोकें।
संक्रमित मरीज से अपने सेहतमंद बच्चों को दूर रखें और उनकी चीजें यूज करने से बचें।
गर्मी के मौसम में अपने बच्चें के शरीर में पानी की कमी न होनें दें, फलों के जूस पिलाते रहें।

LIVE TV