
टोक्यो ओलंपिक में भारत का दिन आज अच्छा बीत रहा है। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकेन यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत की पदक की उम्मीद को बढ़ा दिया है। सिंधु अगर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करती हैं, तो देश के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा।

बता दें कि पीवी सिंधु ने 2016 में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था। लेकिन इस बार सिंधु की नज़रें गोल्ड मेडल पर हैं। पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से तीन कदम दूर हैं। आज अगर सिंधु को जीत मिलती है तो वह गोल्ड मेडल से सिर्फ दो कदम दूर रह जाएंगी।