
काजोल हिंदी फ़िल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिनका जन्म 5 अगस्त 1974 को हुआ था। उनकी माँ तनुजा अभिनेत्री थी। उनकी छोटी बहिन तनिषा भी अब फिल्मों में काम कर रही हैं।
उनके पिता का नाम सोमू मुखर्जी है। वे फिल्में बनाते थे। काजोल ने अपना फिल्मी सफ़र फिल्म बेखुदी से शुरू किया जिसमें उनके पात्र का नाम राधिका था।
वह फिल्म तो नहीं चली पर उनकी बाद की फिल्में बहुत प्रसिद्ध हुईं। जैसे कि बाजीगर और दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगे । उहोंने अपने सहकर्मी और प्रेमी, अजय देवगन से 24 फरवरी 1999को विवाह किया था। उनकी एक छोटी बेटी है जिसका नाम न्यसा है।
उनके नाम कुल 6 फिल्म फेयर और उनमें से 5 सर्वश्रेष्ठ के पुरस्कार हैं जो की एक कीर्तिमान है। वह यह कीर्तिमान अपनी मौसी नूतन के साथ साझा करती हैं।
आज का इतिहास
5 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएँ
1905 – रूस और जापान के शांति वार्ताकारों के बीच पहली बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति रुजवेल्ट के न्यूयॉर्क स्थित घर पर हुई.
1912 – जापान में टोक्यो के गिंजा में पहली टैक्सी सेवा शुरू हुई.
यह भी पढ़ें: आज का इतिहास: देश को मिला महान फुटबॉलर
1914 – अमेरिका में पहली ट्रैफिक लाइट लगाई गई.
1914 – क्यूबा, उरुग्वे, मैक्सिको और अर्जेंटीना ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तटस्थ रहने की घोषणा की.
1914 – मांटेनेग्रो ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ऑस्टि्रया हंगरी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1915 – जर्मनी की सेना पॉलेंड की राजधानी वारसा में घुसी.
यह भी पढ़ें: आज का इतिहास: देश को मिला बेहतरीन गायक
1915 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वार्सा पर जर्मनी का अधिकार हो गया इससे पहले यह क्षेत्र रुस के अधिकार में था.
1921 – अमेरिका और जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
1923 – हेनरी सुलिवान इंग्लिश चैनल को पार करने वालेे पहलेेे अमेरिकी बने.
1926 – फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
1945 – अमरीकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था.
1947 – इंडोनेशिया में हॉलैंड ने राजनीतिक कार्यवाइ बंद की.
1949 – इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में आये 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप से छह हजार लोगों की मौत.
आज जन्में व्यक्ति
1852 – उड़ीसा के प्रमुख राष्ट्रवादी आचार्य प्यारे मोहन का जन्म 5 अगस्त 1852 को हुआ था.
1890 – मराठी साहित्यकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी दत्तो वामन पोतदार का जन्म 5 अगस्त 1890 को हुआ था.
1890 – चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त 1890 को हुआ था.
1901 – भारत के प्रसिद्ध राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्रा का जन्म 5 अगस्त 1901 को हुआ था.
1907 – मद्रास विधान सभा के सदस्य बी. जी. रेड्डी का जन्म 5 अगस्त 1907 को हुआ था.
1915 – प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन का जन्म 5 अगस्त 1915 को हुआ था.
1947 -हिन्दी के प्रसिद्ध कवि वीरेन डंगवाल का जन्म 5 अगस्त 1947 को हुआ था.
1968 – फ्रांस राजनीतिज्ञ मरिन ले पेन का जन्म 5 अगस्त 1968 को हुआ था.
1969 – भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का जन्म 5 अगस्त 1969 को हुआ था.
1975 – बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री काजोल का जन्म 5 अगस्त 1975 को हुआ था.
आज के महत्वपूर्ण उत्सव और अवसर
शनि प्रदोष व्रत