TMC छोड़ने पर सुवेंदु अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, कहा चाची-भतीजे की कंपनी से कम नहीं थी पार्टी

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (State Assembly Elections) से पहले ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुसीबते बढ़ चुकी हैं। बता दें कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी के कुछ बागी नेताओं ने उनका हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। इसी कड़ी में टीएमसी छोड़ BJP में आए पश्चिम बंगाल के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बीते रविवार को अपने बयान के माध्यम से बड़ा खुलासा किया। सुवेंदु ने ममता की पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चाची-भतीजा मिलकर तृणमूल कांग्रेस को एक कंपनी की तरह चला रहे हैं, इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दी।

सुवेंदु ने ममता की पार्टी पर वार करते हुए कहा कि, “पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी में अब कोई अनुशासन नहीं है। मुझे शर्म है कि मैं इस पार्टी में करीब 21 साल तक रहा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि पार्टी की बैठकों में पारित होने वाले प्रस्तावों को रिकॉर्ड तक नहीं किया जाता।” वहीं भाजपा के पक्ष में उन्होंने कहा कि, “हमारी पार्टी (भाजपा) एकजुट होकर काम करेगी ताकि राज्य में साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल ‘सोनार बांग्ला’ बन जाए। पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।”

इसी बीच ममता के भतीजे यानी तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले अपनी पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने इन दल बदलू नेताओं को कोविड-19 के रोगियों की तरह बताया। वहीं तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा के प्रमुख ने बिना किसी का नाम लिए ही तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक पलटी मारकर भाजपा में शामिल हो गए ताकि सीबीआई और ईडी की परेशानी से बच सकें।

LIVE TV