बॉलीवुड से पहले हॉलीवुड में धमाल दिखाएगी ’टिकली एंड लक्ष्मी बम’

मुंबई। फिल्ममेकर आदित्य कृपलानी एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा धमाका करेगी जिसकी गूंज लंबे वक्त तक सुनाई देगी। फिल्म का नाम है ‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’. ये सेक्स वर्कर्स की एक ऐसी कहानी हैं जिसमें औरतों का ये ‘धंधा’ औरतें ही चलाती हैं।

Aditya-Krip-

 

पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ भारत में रिलीज होने से पहले अमेरिका और सिंगापुर में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता और निर्देशक आदित्य कृपलानी हैं। जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा धमाका करने वाली हैं।

लक्ष्मी एंड टिकली बम के लेखक आदित्य कृपलानी के उपन्यास पर आधारित है. कृपलानी ने कहा, “अमेरिका के पांच शहरों में फिल्म वोल्ट टिकली.. का प्रसारण किया जाएगा। इसे लंदन, बर्मिघम, लीसेस्टर, डर्बी और मैनचेस्टर में थिएटर में सितंबर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को सिंगापुर में कार्निवाल सिनेमा में भी प्रदर्शित किया जाएगा।”

film-still-2

 

उन्होंने कहा, “इस मेलबर्न में होने वाले ‘भारतीय फिल्म महोत्सव’ में शामिल किया जाएगा।”

 

यौन कर्मियों पर आधारित फिल्म नवंबर में ‘कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में शामिल किया जाएगा। इसे अगले साल न्यूजीलैंड में ‘न्यूजीलैंड एशियन प्रशांत फिल्म महोत्सव’ में प्रदर्शित किया जाएगा।

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया क्वीन बनी ‘इशिता’, 8 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स

फिल्म की शूटिंग मुंबई में रीयल लोकेशन्स पर ही की गई है. एक महिला प्रधान फिल्म के साथ न्याय तभी हो सकता है जब उसमें महिलाओं की अभिवयक्ति की पूरी आजादी हो. उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि शूट के दौरान जितनी भी टेक्निशियंस हो वो महिलाएं ही हों. फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर्स, कैमरा पर्सन और एडिटिंग की जिम्मेदारी भी महिलाओं को ही दी गई है.

ताकि उनकी स्वतंत्र अभिव्यक्ति फिल्म के फाइनल आउटपुट में नजर आए. इतनी डीटेलिंग और सोच के साथ अब बॉलीवुड में भी काम होने लगा है जो महिलाओं के लिए बॉलीवुड में आनेवाले ‘अच्छे दिनों’ का संकेत माना जा सकता है.

 

LIVE TV