
मुंबई | सुपरस्टार सलमान खान ने अबू धाबी में अपनी आगामी फिल्म टाइगर जिंदा है का शेड्यूल पूरा कर लिया है।
सलमान (51) ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया कि उन्होंने अबू धाबी में शूटिंग का पूरा आनंद लिया।
‘दंबग’ स्टार ने ट्विटर पर लिखा, “‘टाइगर जिंदा है’ के लिए 50 दिनों का शेड्यूल पूरा कर अबू धाबी से निकले। शानदार रहा।”
अबू धाबी के विभिन्न स्थानों पर 65 दिनों का शूटिंग शेड्यूल 4 मई से शुरू हुआ था। सेट उन कर्मचारियों द्वारा तैयार किया, जिन्होंने वर्ष 2013 में ‘स्टार वार्स’ सेट बनाने में मदद की थी।
यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। यह अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित थी। इसमें कैटरीना कैफ भी थी।
यह भी पढ़े : अकेले पड़े राजकुमार राव, ‘न्यूटन’ का नया पोस्टर आया सामने
यह पहली बार नहीं है जब सलमान और कैटरीना साथ काम कर रहे हैं।
इससे पहले दोनों ‘एक था टाइगर’, ‘युवराज’, ‘मैंने प्यार क्यों किया?’ और ‘पार्टनर’ में दिखाई दिए थे।
बीते दिनों सलमान ने अपकमिंग फिल्म रांची डायरीज के ट्रेलर को भी शेयर किया था।
Leaving #AbuDhabi after a great schedule of 50 days for #TigerZindaHai, had a wonderful time .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 14, 2017