टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘गणपत’ का टीज़र आउट, इस दिन आएगी सिनेमाघरों में…

बॉलीवुड के हीरोपंती फ़ेम एक्शन हीरो यानि टाइगर श्रॉफ एक बार फिर एक्शन मूवी लेकर आ रहे हैं। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का एक टीजर शेयर किया हैं। टाइगर की आने वाली फिल्म “गणपत” 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।

Tiger Shroff released first look of 'Ganpat' | 'गणपत' के First Look से  इंटरनेट पर छाए Tiger Shroff, देखिए VIDEO | Hindi News, बॉलीवुड

‘अपुन को जनता ने और भगवान ने बोला आने को, तो अपुन आ रे ला है’ इस डायलॉग के साथ टाइगर श्रॉफ ने अपनी नई फिल्म ‘गणपत’ का एलान किया है। महज 41 को सेकेंड के इस टीजर ने अब तक साढ़े 8 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

बता दे ‘गणपत’ में टाइगर कृति सेनन के साथ के साथ एक बार फिर जोड़ी बनाएंगे। कृति ने फिल्म ‘हीरोपंती’ में टाइगर के साथ डेब्यू किया था। अब दोनों एक्शन पैक्ड गणपत के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं।

डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म 2022 में क्रिसमस पर यानि 23 दिसंबर, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के लुक का भी खुलासा हो गया है। बीते दिनों टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक मोशन पोस्टर को रिलीज किया था। जिसमें कृति सेनन एक्शन के अवतार में नजर आ रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, ‘खत्म हुआ इंतजार..टैलेंटेड के इंस भंडार के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं।’ वहीं कृति सेनन ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए जस्सी से.. इसके लिए सुपर डुपर एक्साइटेड!! मेरे बहुत खास टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर से टीम बनाई गई है।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो गणपत के अलावा टाइगर श्रॉफ दो और फिल्मों में नज़र आएंगे जिसकी जानकारी टाइगर ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी थी। इन दोनों फिल्मों ‘बागी 4’ और ‘हीरोपंती 2’ में आपको टाइगर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। टाइगर इन दोनों फिल्मों के लिए कुल 25 देशों में शूटिंग करेंगे।

LIVE TV