निगेटिव फीडबैक के बाद 100 करोड़ क्लब में पहुंची ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

मुंबई. अभिनेता आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. लेकिन क्रिटिक्स के रिव्यू और फैंस के रिएक्शन्स के बाद फिल्म का बिजनेस में काफी नुकसान हुआ है.

अभिनेता आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से पहले हर रिस्क पर वे खरे साबित हुए और उनकी फिल्मों ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जहां एक तरफ कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्डों को ध्वस्त करती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कमाई में भारी गिरावट भी देखने को मिली है.

बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के मुताबिक फिल्म के 3 दिनों में 100 करोड़ पार करने की आशंका है.

डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपए की कमाई थी वहीं दूसरे दिन कमाई में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने करीब 30.75 करोड़ रुपए की कमाई की. तीसरे दिन भी फिल्म के बिजनेस में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने कुल 25 करोड़ रुए की कमाई की.

‘स्टार वार्स’ सीरीज में नजर आएंगे डिएगो लुना

250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को 5000 स्क्रीन्स मिली हैं. ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

 

बता दें कि इससे पहले शाहरुथ खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर ‘ ने सबसे तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाते हुए मात्र तीन दिनों में 108 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

LIVE TV