तीन युवकों को नंबर प्लेट के चलते खानी पड़ गई जेल की हवा, बाइक समेत युवकों की वायरल हुई तस्वीर

दिलीप कुमार

आज-कल देश के लगभग सभी शहरों में चढ़ती जवानी वाले शोहदों के बाइक राइडिंग से लगभग सब तंग हैं। इनकी जब बाइक गलियों से गुजरती हैं तो माने अमेरिका और रसिया के लड़ाकू विमान हों। इस बदलते परिवेश में इन ज्यादातर नवजवानों में बाइक रेसिंग का खूब क्रेज है। इसके अलांवा इनके मटरसाइकिलों पर रूतबा झाड़ने वाले स्लोगन भी लिखा रहता है।

बदलते इस दौर में युवाओं के रहन-सहन से लेकर बाइक का स्वैग अब सिर चढ़कर बोल रहा है। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें मॉडीफाइड बाइक चलाने का खूब चस्का देखने को मिलता है। भविष्य के इन कर्णधारों के जलवे का अंदाज ही अलग है। कुछ ऐसे शहंशाह हैं जो अपना परिचय अपने मोटर साइकिल के नंबर प्लेटों के जरिए दिखाई देते हैं।

इसी तरह का एक नमूना इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। सोशलमीडिया पर बखूबी देखा जा सकता है कि तीन लड़के बाइक पर सवार हैं, जिन्हें यूपी पुलिस के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तस्वीर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का है। इन वायरल तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है, कि तीन युवक बिना हेलमेट पहने एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा है कि बोल देना पाल साहब आए थे। इन युवकों ने अपना भौकाल जमाने के लिए अपनी बाइक के नंबर प्लेट पर रजिस्टर नंबर की जगह अजीबोगरीब स्लोगन लिखवा रखा था, जिसके बाद फिर क्या था, किसी पुलिस वाले की नजर उस पड़ी और उन्हें वहीं धर लिए। इसके अलांवा उन युवकों ने बाइक में पटाखा वाला साइलेंस भी लगवा रखा था, ताकि उनकी बाइक जहां से गुजरे तो लोग उन्हें गौर करें और उनका जलवा बरकरार रहे।

बता दें कि बिना हेलमेट वाले इन तीनों युवकों की बाइक सुदा तस्वीर लेकर औरैया पुलिस ट्वीट करते हुए लिखा कि मै पाल दो पाल का राइडर हूं, पाल दो पाल मेरी कहानी है, पाल दो पाल मेरी हस्ती है और पाल दो पाल मेरी हस्ती है। आप पाल साहब को कौन सा गाना डेडीकेट करना चाहेंगे।

इन्ही तस्वीरों को आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल शेयर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज लिखते हुए कहा कि आज औरैया पुलिस की नजर एक मोटर साइकिल पर पड़ी, जिस पर लिखा हुआ था बोल देना पाल साहब आए थे, उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी। यह तो वही बात हो गई कि राह में चलते मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई।

LIVE TV