तीन जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे एसी के अतिरिक्त कोच, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की रहेगी भीड़

नई दिल्ली| दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ और लंबी हो रही वेटिंग लिस्ट को देखते हुए पूर्वात्तर रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनों में एसी के अतिरिक्त कोच लगाएगा।

तीन जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे एसी के अतिरिक्त कोच, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की रहेगी भीड़

पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि दिवाली व छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच निश्चित अवधि के लिए लगाने का निर्णय लिया है।

इस फैसले के तहत 19715-19716 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से 2 से 30 नवंबर तक तथा लखनऊ से 3 नवंबर से 01 दिसंबर तक लगाया जाएगा।

वहीं 19709-19710 जयपुर-कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से 5 से 26 नवंबर तक तथा कामाख्या से 8 से 29 नवंबर तक लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सबरीमाला पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से नाखुश दिखे भागवत, कहा भक्तों के विश्वास से हुआ खेल  
इसी प्रकार 19601-19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच उदयपुर से 3 से 24 नवंबर तक तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 5 से 26 नवंबर तक लगाया जाएगा।

LIVE TV