जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को किया ढेर
नई दिल्ली। सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ के दौरान मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिले के मगम इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है। शानदार काम।
यह भी पढ़ें : वैष्णो देवी के लिए नया मार्ग खोलने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के चंदरगीर गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एसपी वैद्य ने बताया था कि अभियान में लश्कर के दो कमांडरों को भी ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा था कि मुठभेड़ स्थल से छह हथियार भी बरामद हुए हैं।
इससे पहले शनिवार (18 नवंबर) को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी के भतीजे सहित लश्कर-ए-तैयबा के छह पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था। इस एन्काउंटर में वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो भी शहीद हुआ था।