तीन तलाक : राज्यसभा में घिरी मोदी सरकार, हंगामे के बाद सदन स्थगित

तीन तलाकनई दिल्ली। राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल को लेकर जमकर बहस हुई। ये बिल लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में पेश किया गया था। विपक्ष ने इस बिल को पहले सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने की मांग की। हालांकि सरकार बिना किसी संशोधन के इसे सदन से पास कराना चाह रही है, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और उपसभापति ने कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने संशोधनों का प्रस्ताव रखा।

इस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किसी भी संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि संशोधन 24 घंटे पहले दिए जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ठीक तीन बजे सदन में संशोधन रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें :- AAP ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान, आशुतोष और कुमार विश्वास का पत्ता साफ

जेटली ने कहा कि आनंद शर्मा एक गलत परंपरा की नींव रखना चाहते हैं कि सदन में बहुमत वाली कोई भी पार्टी या समूह सेलेक्ट कमिटी के सदस्यों का नाम तय कर सकती है।

यह भी पढ़ें :- चारा घोटाला : CBI कोर्ट ने तेजस्वी यादव को दिया जोर का झटका, जारी हुआ समन

उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस ने एक सदन में बिल का समर्थन किया और दूसरे सदन में इसका विरोध क्यों हो रहा है।

इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 पेश किया।

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया और राज्यसभा में इसे रोकना चाहती है।

LIVE TV