
बहराइच में 2 दिन पहले महिला से 50 हजार की लूट के मामले में बहराइच पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही लूटे गए 50 हजार रुपये भी लुटेरों के पास से बरामद कर लिए हैं।

थाना फखरपुर इलाके के भकला मोड़ के पास दो दिन पहले एक महिला अपने पुत्र के साथ बैंक से पैसे निकाल कर मोटरसाइकिल से जा रही थी तभी दो लोग मोटरसाइकिल से आये और महिला के हाथ से पैसों का थैला लेकर भाग गए। मामले में फखरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा कर दो लोगो को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास और संपर्क भी तलाशे जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने खुलासा करने वाली टीम को भी 5 हजार रुपये का इनाम देकर उत्साह वर्धन किया है।