यह शिवलिंग दिन में तीन बार बदलता है अपना रंग, करता है हर मनोकामना पूरी

हर शहर हर गांव भगवान शिव के तमाम मंदिर होते हैं। भारत धार्मिक देश है। यहां पर मंदिरों की कोई कमी नहीं है। दुनियाभर मे कई स्वयंभू शिवलिंग है। राजस्थान के धौलपुर में महादेव का एक ऐसा ही मंदिर है। जहां भगवान शिव स्वयंभू के रुप में विराजमान है। लेकिन इस शिवलिंग की कुछ बातें बाकी शिवलिंग के अलग है।

शिवलिंग

राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर अचलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। बीहड़ एरिया में होने के कारण यहां पर पहुंच पाना काफी मुश्किल हो जाता है। यहां पहुंचने का रास्ता काफी डरभर है। बावजूद इसके लाखों की सख्या में लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन भोले की भक्ति के आगे भक्त कुछ नहीं देखते और हर मुश्किल और डर को किनारे रखकर भोले के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू – कश्मीर में पहाड़ियों और खूबसूरत घाटियों से घिरा यह गांव

माना जाता है कि यहां पर स्थापित मंदिर दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है। सुबह के समय यह सूरज की आशा सी लालिमा की तरह चमकता है। और दिन की रोशनी में केसरिया रंग में हो जाता है। फिर बाद में दिन ढलने के साथ ही यह अपना रंग फिर बदल लेता है और श्याम रंग का हो जाता है।

शिवलिंग

यह भी पढ़ें: मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट्स के स्थान पर घर के ही बने फेस पैक करें ट्राई, पाएं खूबसूरत त्वचा

मन के हिसाब से हर कोई अपने जीवन साथी की तलाथ में लगे हुए हैं। लोगों के बीच सोमवार के दिन सोमवार के दिन व्रत रखने की विशेष महानता है। कहा जाता है कि इस अचलेश्वर मंदिर में पूजा करने से विवाह की इच्छा पूरी होती है। साथ ही लोगों की हर मुराद भी पूरी होती है। युवा अपने जीवनसाथी की तलाथ में यहां आते हैं।

LIVE TV