विधायक के साथ धेखाधड़ी करने के लिए युवक ने बनाया यह प्लान

रिपोर्ट- ब्राजेश पंथ

ललितपुर। हाईटेक टप्पेबाजों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की उन्होंने ललितपुर के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को भी नहीं छोड़ा। कल शाम सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के पास एक फोन आया और सामने से व्यक्ति कहता है कि आपका विधानसभा लखनऊ के इलाहाबाद बैंक की शाखा में जो खाता है वह आधार से लिंक नहीं है आपका खाता बंद हो सकता है आप तुरंत शाखा चले आए जब विधायक जी ने कहा कि मैं आपकी ब्रांच से 400 किलोमीटर दूर अपनी विधानसभा ललितपुर मैं हूं। मैं अभी नहीं आ सकता तो टप्पेबाज ने उनका आधार नंबर मांगा फिर ATM कार्ड का नंबर मांगा।

vidhayak

जैसे ही विधायक जी के फोन पर ओटीपी आया टप्पेबाज ने विधायक  से ओटीपी नंबर मांगा वैसे ही विधायक के खाते से 5000 रूपए निकलने का मैसेज मोबाइल में आ गया टप्पेबाज ने अब भी हार नहीं मानी तत्काल दूसरा ओटीपी भेज कर उसका भी नंबर मांगा। जब विधायक  ने 5000 रूपए कटने की बात पूछी टप्पेबाज ने बताया कि यह प्रोसेस है आपको ओटीपी नंबर बताइए यह 5000 फिर आपके खाते जमा हो जायेंगे।

यह भी पढ़े: क्या कांग्रेस की सियासी लुटिया डुबा देगा सीएम की कुर्सी का विवाद?

इतना सुनते ही विधायक को कुछ शक हो गया जैसे ही सदर विधायक ने टप्पेबाज को हड़काया उसने तुरंत फोन काट दिया। देखने वाली बात यह है कि टप्पेबाज के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह सत्ताधारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं आम जनता की बात ही क्या है। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने टप्पेबाज के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करा दिया है उन्होंने आम जनता से अपील भी की है कि इस तरह के फोन या मैसेज से सावधान रहें।

LIVE TV