सियासत को मात दे रहा यह परिवार, कई पीढ़ियों से बना रहा हिंदुओं की खुशियों का सामान

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। हिंदुस्तान में सभी मज़हबो के लोग एक अरसे से साथ रहते आये लेकिन सियासत के चलते उनको जुदा करने की तमाम कोशिशे होती रहती है लेकिन लखनऊ के मेंहदी हसन और रज़ी हसन पर इन बातों का कोई असर नही दिखता उनका परिवार आज भी पुश्त दर पुश्त हिन्दू भाई बहनों के लिए राखी तैयार करता है जो मुल्क की गंगा जमुनी तहज़ीब की ज़िंदा मिसाल है।

rakshabandhan

लखनऊ के चौक इलाक़े के  रज़ी हसन ने हर बार की तरह इस बार भी रक्षा बंधन के  मौके पर हिन्दू भाई बहनो के लिए अपने हाथो से राखिया तैयार की उनका मानना है की रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार है जिसको हर मज़हब का शख्स पसंद करता है रज़ी हसन कहते है की इस बात का मुझको और मेरे घर वालो को हमेशा फख्र महसूस होता है की बरसों से हम लोग मुस्लिम होते हुए हिन्दू भाई बहनों के लिए रखिया तैयार करते है। इस दौरान उन्होंने बताया की राखी बनाने का काम हमारे दादा के वख्त से होता आ रहा है और इसका मकसद सिर्फ यही है की हिन्दू मुस्लिम का भाईचारा हमेशा बरक़रार रहे।

यह भी पढ़े: प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा बनायी गई स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी को जिलाधिकारी ने सराहा

लखनऊ के मेंहदी हसन बताते है की राखी का काम हमारा पुश्तैनी काम चला आ रहा है अब यही काम हमारी पांचवी पीढ़ी कर रही है वो बताते है की मैं अपने दादा के ज़माने से यह काम कर रहा हूं राखी के काम का मकसद सिर्फ रोज़ी रोटी कमाना नहीं बल्कि ख़ास मकसद एक धागे से हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को भी जोड़े रखना है और रक्षाबंधन तो ऐसा पाक और साफ़ त्यौहार है जिसको सभी मज़हब के लोग अच्छा मानते है और ख़ास बात यह भी है की तमाम मुस्लिम घरानों की तरह हमारे घर में भी इसको बड़े ही खुशी के साथ मनाया जाता है।

LIVE TV