प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए अपनाएं यह 3 आयुर्वेदिक उपचार, तुरंत मिलेगा आराम

प्लेटलेट्सनई दिल्ली। डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में आकर लोगों की मौत भी हो जाती है। डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स  तेजी से कम होने लगती है और यदि इसका तुरंत इलाज न कराया जाए तो ये जानलेवा भी हो जाता है।

डेंगू के इलाज के लिए लोग एलोपैथिक का सहारा भी लेते हैं लेकिन फिर भी उनको आराम नहीं मिल पाता है। लेकिन अगर ऐसे में आप इन आयुर्वेद औषधियों का सहारा लेते हैं तो यह आपकी जान बचा सकता है। तो चलिए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारें में जो आपके कम हुए प्लेटलेट्स को बढ़ा सकते हैं।

आज से 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

– मेथी के पत्ते

मेथी के पत्तों का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होते हैं। मेथी से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिससे डेंगू के वायरस भी खत्म होते हैं। इसकी पत्तियों को पानी में भिगोकर उसके पानी को पीने से प्लेटलेट्स भी बहुत जल्दी बढ़ती हैं। इसके अलावा मेथी के पत्तों को पानी में उबालकर हर्बल चाय के रूप में इसका प्रयोग किया जा सकता है।

रेलवे की शानदार पहल, इन ट्रेनों के लेट होने पर मिलेगा एसएमएस

-प्लेटलेट बढ़ाने के लिए गिलोय

गिलोय की बेल का सत्व मरीज को दिन में 2-3 बार दें, या गिलोय के 7-8 पत्‍तों को लेकर कुचल लें उसमें 4-5 तुलसी की पत्तियां लेकर एक गिलास पानी में मिला कर उबालकर काढा बना लीजिए और इसमें पपीता के 3-4 पत्तों का रस मिला कर लेने दिन में तीन चार लेने से रोगी को प्लेटलेट की मात्रा में तेजी से इजाफा होता है। प्लेटलेट बढ़ाने का इस से बढ़िया कोई इलाज नहीं है। यदि गिलोय की बेल आपको ना मिले तो किसी आयुर्वेदिक स्‍टोर से आप गिलोय घनवटी लेकर एक एक गोली रोगी को दिन में 3 बार दे सकते हैं।

प्रदूषण की वजह से 6 साल घटी उम्र, डब्लूएचओ के मानकों से हो सकता है सुधार

-बकरी का दूध

बकरी का दूध बहुत से लोगों को भले ही पसंद न हो लेकिन इसके फायदे बहुत हैं। डेंगू बुखार के लिए बकरी का दूध एक और बहुत ही प्रभावशाली दवा है। बकरी के दूध में गिरते हुए प्‍लेटलेट्स को तुरंत बढ़ाने की क्षमता होती है। डेंगू के उपचार के लिए रोगी को बकरी का कच्चा दूध थोड़ा-थोड़ा करके पिलाएं, इससे प्लेटलेट्स बढ़ने के साथ-साथ जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलेगा।

LIVE TV