
नई दिल्ली। अक्सर आपने देखा होगा की थ्रेडिंग बनवाने के बाद कुछ लोगों के रेडनेस, खुजली और इरिटेशन जैसी समस्या होने लगती है, जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे आपकी कुछ गलतियां छिपी होती है, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि थ्रेडिंग के बाद किन चीजों से बच कर रहना चाहिए।
–ऐसा कई बार होता है कि जल्दी बाजी में हम थ्रेडिंग कराने के तुरंत बाद मेकअप अप्लाई कर लेते है, जोकि हमें बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि थ्रेडिंग करवाने के तुरंत बाद मेकअप करने से आपको इरिटेशन हो सकती है। हमेशा ध्यान रहें कि थ्रेडिंग कराने के 3-4 घंटे बाद ही मेकप करें। खासकर आईमेकप के साथ इस बात का ज़रूर ध्यान रखें।
मिर्गी का दौरा पड़ने की असल वजह है ये, इन बातों का रखें ध्यान
– थ्रेडिंग कराने के बाद आईब्रोज़ के आस-पास की स्किन ड्राय हो जाती है। ड्रायनेस मिटाने के लिए आप तुरंत मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करती है जिससे आपको ड्रायनेस से तो राहत मिल जाती है लेकिन इरिटेशन और रेडनेस की वजह बन जाती है। थ्रेडिंग के बाद कम से कम एक दिन तक इस हिस्से में किसी तरह के फ्रेग्नेंस वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें। आप चाहे तो एलोवेरा जेल अप्लाई करें सकती हैं।
–हमेशा ध्यान रहें कि थ्रेडिंग कराने के तुरंत बाद धूप में ना निकलें क्योंकि UV रेज़ आपकी सेंसिटिव स्किन में रिएक्ट कर रेडनेस और जलन जैसी परेशानी को बढ़ा सकता है।
–हमेशा ध्यान रहें कि थ्रेडिंग कराने से पहले आप हॉट शावर ले सकती हैं लेकिन थ्रेडिंग कराने के बाद दो घंटे तक गर्म या गुनगुने पानी से ना नहाए। क्योंकि थ्रेडिंग के बाद आपकी स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है और हॉट शावर से रेडनेस की परेशानी के चांसेज़ बढ़ जाते हैं।
–अक्सर लोगों की बार-बार आईब्रोज़ को टच करने की आदत होती है, जोकि बिलकुल भी नहीं नहीं करना चाहिए। क्योंकि थ्रेडिंग कराने के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है और ऐसे में इसे टच करने पर इंफेक्शन के चांसेज़ काफी बढ़ जाते हैं और आपकी एक छोटी सी गलती आपको परेशानी में डाल सकती है।