ये हैं वो बातें जिनसे घर में आती है दरिद्रता

कई बार लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके घर में पैसा टिकता ही नहीं है। वह लोग चाहें जितनी भी कोशिश क्यों न कर लें लेकिन उनके हाथ से कुछ न कुछ खरीदा ही जाता है। लेकिन वास्तु शास्त्र के पास आपकी इस समस्या का भी हल है, आइये जानते हैं।

वास्तु नियम

घर के मंदिर में औंकार और स्वास्तिक रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा होने से मानसिक सुख और शांति मिलती है। शांति के वातावरण में रहने से  आपका मन उचित दिशा की ओर आगे बढ़ता है।

वास्तु के हिसाब से घर में डस्टबिन, टॉयलेट और स्टोररूम किसी भी दिशा में नहीं होना चाहिए। घर में टॉयलेट और स्टोररुम को पूरब और उत्तर दिशा में बनवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: इन स्थानों पर भूल के भी न रखें जूते चप्पल, कभी नहीं होगा घर में मां लक्ष्मी का आगमन

पुराने लोगों का कहना है कि घर में रखा नमक हर बुराई को अपनी ओर खींच लेता है। इसलिए घर के हर कोने में नमक जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं  होता है साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

घर में कभी भी लाल य गुलाबी रंग के डस्टबिन नहीं रखने चाहिए। घर में पुराने समान यहां तक की पुराने अखबारों के रखने से भी बचना चाहिए। ये सब चीजे  सकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर ले जाती है और घर में दिन प्रतिदिन नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: ये 5 उपाय, जो बदल देगे आपकी जिंदगी

घर की किचन में हमेशा हेल्दी फूड ही रखें। किचन में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि दवा किचन में रखने से बीमारियों को बुलावा देता है। ताजे फल खुशियों और शांति के प्रतीक है। इसलिए हमेसा किचन में ताजे फल रखें।

 

 

LIVE TV