ये 5 उपाय, जो बदल देगे आपकी जिंदगी

वास्तु शास्त्र वो शस्त्र है जो इंसान से सब कुछ करा लेता है। जब व्यक्ति जरूरत से ज्याद परेशान होता है तो वह अपने लिए तरह तरह के रास्ते निकालता है। वह तब मंदिर और गुरुओं के पास जाते हैं जैसा उनके गुरु रास्ता दिखाते हैं वह उन रास्तों पर चल देते हैं।

वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय अपनाने से कई समस्याओं से निजात मिल जाता है। जानिए वास्तुशास्त्र के किन उपायों से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही वास्तुदोष कम होता है। जानिए इन उपायों के बारें में।

बीमारियों तथा अन्य परेशानियों से बचने के लिये घर में ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि भोजन करते समय आपका मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो।

अगर आपकी सफलता में कुछ अनचाही बाधाएं बार-बार सामने आ रही है तो नियमित रूप से रोज सुबह उठकर सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल भरकर चढ़ाएं।

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास हो, तो अपने घर की तिजोरी या अलमारी में हल्दी की गांठ, दाल चीनी की छाल रखें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: घर में बदलाव करने से पहले जान लें ईशान कोण का सही महत्व, वरना होगी बर्बादी

घर और ऑफिस में एक्वेरियम रखने से धन और भाग्य में वृद्धि होती है। इस एक्वेरियम में कम से कम आठ सुनहरी मछलियां और एक काले रंग की मछली जरूर रखें। माना जाता है कि इससे आपके ऊपर आई विपत्ति को वो अपने ऊपर ले लेती है।

सोते समय अपना सिर हमेशा इस प्रकार रखें कि जब आप उठें तो आपका मुंह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर हो। इससे धन के देवता कुबेर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और ध्यान रहे कि उठते समय आपका मुंह कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए।

LIVE TV