पाक को चीन का तगड़ा झटका, सड़क निर्माण के रोके फंड

पाकिस्तानइस्लामाबाद। चीन ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। भ्रष्टाचार की खबरों के बीच चीन की सहायता से बनने वाले तीन सड़कों की फंडिंग रोक दी है। पाकिस्तान में इन सड़कों का निर्माण करीब 3.22 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत हो रहा है।

अमेरिका : भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल को मिली पॉलिटिको पॉवर लिस्ट में जगह

पाकिस्तान में कुल तीन सड़कें बननी हैं। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तानी अखबारों में सीपीईसी परियोजना में भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित हो रही थीं। चीन के इस कदम का असर पाकिस्तान नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एक लाख करोड़ की अन्य सड़क योजनाओं पर भी पड़ सकता है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2015 में सीपीईसी परियोजना की शुरुआत की थी।

यह चीन के महत्वाकांक्षी वन बेल्ट वन रोड (ओबोर) का हिस्सा है। इसके तहत बन रही सड़कें गुलाम कश्मीर से गुजरेंगी जो चीन के अशांत क्षेत्र शिनजियांग को पाक के बलूचिस्तान से जोड़ेंगी। चीनी फैसले से पाक में डेरा इस्माइल खान-झोब रोड, खुजदर-बसीमा रोड व राइकोट से थाकोट के बीच बनाई जा रही काराकारोम सड़क का निर्माण रुक जाएगा।

हैदराबाद में स्थापित होगा भारत का सबसे बड़ा निर्माण स्थल

तीनों परियोजनाएं पहले पाकिस्तानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन थीं। 2016 में इन्हें भी सीपीईसी का हिस्सा बनाया गया। इससे इन योजनाओं को चीन से आर्थिक मदद मिलने लगी। चीन के एक अधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर को हुई ज्वाइंट वर्किग ग्रुप की बैठक में तीनों योजनाओं के लिए फंड पास होना था, लेकिन अब नई रूप रेखा तैयार होने तक सभी फंड बंद रहेंगे।

LIVE TV