यूपी के स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक रहस्यमयी बीमारी का मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 8 लोगों की त्वचा का रंग काला पड़ने लगा और उंगलियां टेढ़ी। बीमार मरीजों की मानें तो अब धीरे धीरे गांव वालों ने भी उनके परिवार से दूरी बना ली है। इस बीमारी से एक ही परिवार के आठ लोगों का शरीर धीरे धीरे काला पड़ने लगा है और पूरे शरीर में छोटे छोटे दाने निकल रहे हैं। इस अनसुनी बीमारी के मरीजों ने गांव से लेकर दूसरे जनपदों तक इलाज के लिए दौड़ लगाई है, लेकिन कोई भी डॉक्टर उनकी इस बीमारी का नाम तक नहीं बता पा रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
रहस्यमई बीमारी के लगभग एक दर्जन मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मरीजों के गांव में भेजकर कैंप लगाने के आदेश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस बीमारी से पीड़ित सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने में जुटी हुई है.

त्वचा का रंग पड़ रहा काला
दरअसल यह मामला पुवायां थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का है. यहां एक परिवार रहस्यमयी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. इस बीमारी के चलते परिवार के सभी सदस्यों की त्वचा का रंग काला पड़ता जा रहा है, साथ ही शरीर पर छोटे-छोटे दाने भी निकल रहे हैं. इस वजह से परिवार में भय का माहौल है. इस परिवार में अवधेश नामक युवक की हालत बहुत ही गंभीर है. परिवार के बाकी के सात सदस्यों में भी इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं. 

LIVE TV