बिना वजह नहीं आता है हार्ट अटैक, यह है इसके खास कारण
आजकल के बदलते माहौल के कारण लोगों का खानपान भी पूरी तरह से बदल गया है। जिसके कारण हर इंसान दिल से जुड़ी किसी ना किसी समस्या से पीड़ित है। इन बीमारियों का सीधा संबंध उनका जीवनशैली से होती है। शारीरिक मेहनत की कमी की वजह से इंसान तमाम तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। सभी तरह की बीमारियां दिल को अलग अलग हिस्से पर प्रभाव डालती है। इसलिए इन बीमारियों के बारे में जान लेना काफी हद तक ठीक होगा।
क्या है हार्ट अटैक
हार्ट अटैक नाम ही सुनने भी कितना खतरनाक लगता है। लोकिन यह छोटा सा नाम कब आफत की पुड़िया बन जाता है इसका पता ही नहीं लगता है। यह बीमारी धीरे से नहीं अचानक ही आप पर हमला करती है। इस बीमारी की एक बड़ी वजह यह है कि किसी अवरोध के कारण दिल को खून नहीं मिल पाता है। जब यह खून काफी समय तक खून ना मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। धमनियां तीन होती है। दिल के जितने हिस्से को खून नहीं मिल पाता है तो शरीर के दिल का वह हिस्सा मर सा जाता है। इस कारण अगर कार्डियक अरेस्ट हो गया तो मरीज की मिनटों में मौत संभव है और अगर कार्डियक अरेस्ट नहीं हुआ है तो मरीज को बचाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें-शरीर का वजन नहीं बढ़ने देता है गुड कार्बोहाइड्रेट
सीने में होने वाला हर दर्द नहीं होता है हार्ट अटैक
सीने में होने वाला हर दर्द अटैक नहीं होता है। कई बार शरीर में और भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं होती है जिसके कारण आपको लगने लगता है कि आपको हार्ट अटैक आया है । लेकिन असल में आपको हार्ट अटैक नहीं हार्ट बर्न जैसी समस्या होने लगती है। इस समस्या के काफी सारे लक्षण दिखाई देने पड़ते हैं वह है सीने में दर्द, खट्टी डकार, उल्टी आना आदि। जब कभी भी आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे तो यह लक्षण हार्ट बर्न के भी हो सकते हैं। कई बार अगर आप एक ही बार में ज्यादा काना का लेते हैं तो आपको इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके कारण शरीर में एक वाल्व बन जाता है। यह वाल्व पेट में बनने वाले एसिड को इसोफिजेस की तरफ धकेलता है।इससे सीने में दर्द और जलन महसूस होने लगती है। शरीर के सभी अंगो की ही तरह हमारे दिल को भी ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है।