
श्रीनगर के बोहरी क़दल इलाके में चना बेचने वाले 90 वर्षीय अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) से शनिवार (19 नवंबर) को चोरों ने उनके जीवन भर की जमा पूँजी लूट ली। रहमान (Rehman) अकेले रहते हैं और रुपए खो जाने के डर से उन्होंने 1 लाख रुपये अपने पास रख लिए थे और साथ ही उन्होंने अपने अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे रखे थे। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उनकी मदद की, जिसके बाद लोग पुलिस अधिकारी की इस मदद की ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं।

रहमान (Rehman) का एक वीडियो कश्मीर में क़ाफ़ी वायरल हो गया था जिसमें वह अपनी आपबीती बता रहे थे कि कैसे पिछले हफ़्ते लुटेरों ने उनकी पिटाई की और उनकी सारी ज़िंदगी भर की पूंजी छीन कर ले गए। वायरल हो इस वीडियो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी (Senior Superintendent of Police Sandeep Chaudhary) का ध्यान गया, जिससे प्रभावित होकर संदीप (Sandeep) ने उनकी मदद करने का फ़ैसला किया और रहमान (Rehman) को अपनी जेब से एक लाख रुपये की मदद प्रदान की। स्थानीय पुलिस ने इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जाँच कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
SMC के उप महापौर परवेज़ अहमद क़ादरी (Parvaiz Ahmad Qadri) ने कहा, “श्रीनगर पुलिस और Sandeep Chaudhary द्वारा बुज़ुर्ग चना विक्रेता के लिए उनके घर से लूटे गए एक लाख के रुपए के साथ उनकी सहायता करने के लिए सराहनीय निर्णय। Abdul Rehman ने अपने अंतिम संस्कार के लिए पैसे बचाए थे; वह नाश्ता बेचते हैं और अकेले रहते हैं! सलाम सर।”
संदीप (Sandeep) की इस दरियादिली की तारीफ़ करते हुए एक यूज़र ने कहा की, “पुलिस अधिकारी द्वारा बुज़ुर्ग शख़्स को जेब से भुगतान करना एक अनूठा और नेक काम है। महान कार्य।”
यह भी पढ़ें – 32 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में 17 वर्षीय किशोर गिरफ़्तार