चोर की चालाकी ही बन गई पुलिस के लिए सबूत, किया गिरफ्तार
रिपोर्ट- अनुराग पाल
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे में घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक अरोपी को गिरफ्तार करते हुए 12 तोला सोना बरामद किया है दरअसल 28 अक्टूबर को हरजीत सिंह निवासी धौलपुर काशिपुर रोड थाना रुद्रपुर द्वारा शिकायत की थी कि तीन माह पहले उसकी घर के लॉकर की चाबी घर से अचानक गुम हो गयी थी जिसके बाद घर की नौकरानी द्वारा डेढ़ माह पहले जॉब छोड़ दी थी।
जिसके बाद हरजीत सिंह द्वारा लॉकर की डुप्लीकेट चाबी बना कर जब लॉकर खोला तो लॉकर में रखे 20 तोले जेवर गायब थे। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने नौकरानी पर शक के आधार पर 28 अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली में प्राथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
मामले में कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर नौकरानी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सबूत मिले। महिला द्वारा बताया गया कि उसके पति द्वारा सोने के जेवरों की चोरी की गई है जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त वासुदेव मिस्त्री निवासी खानपुर न.1 थाना दिनेशपुर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 6 तोला का एक गले का हार,3.5 तोला कड़ा, 2 अंगूठी 1.5 तोले की जबकि 1 तोले का कान का आभूषण बरामद हुए है।
खेल-खेल में मौत की दहलीज पर पहुँच गया बचपन, एक बच्ची की मौत
वही सीओ स्वतन्त्र कुमार द्वारा बताया गया कि अरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है 12 तोले सोने के जेवर भी बरामद कर लिए गए है अरोपी को जेल भेजा जा रहा है।