बनबसा में दुकानों पर चोरों का कहर, लाखों की नगदी और सामान चोरी

बनबसा। सूबे के बनबसा इलाके में कुछ चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने मुख्य मार्केट की दुकानों में लाखों रुपए नगदी और कुछ मोबाइल फोन्स चोरी़ कर फरारा हो गए। सूत्रों के मुताबिक गत रात्रि चोरों ने बाजार की 6 दुकानों के शटर के ताले तोड़कर मार्डन फुटवियर से 40 हजार नगदी, विकी मोबाइल से लगभग सवा लाख रुपये कीमत के 17 मोबाइल फोन, जोशी वर्तन से सवा लाख रुपये की नगदी, भाटिया प्रोविजन स्टोर से पांच हजार रुपये की नगदी, अमिसा कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट सेंटर से लगभग 12 हजार रुपये की नगदी को पार कर दिया।

उपहार में मिले ये समान कर देते हैं कंगाल

इस पूरी घटना से बाजार के सभी दुकानदारों में काफी गुस्सा है। इस पूरी घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस से मांग की है। सारी चोरी़ की वारदात को अंजाम देने के बीच उन चोरों ने चोरी़ करने के लिए राज मेडिकल नाम की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला तोड़ने में वह कामयाब नहीं रहे। चोरी की घटना स्थल पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी साथ ही चोरी से जुड़े पहलुओं का खोज निकालने में जुट गई।

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पहुंच कर पूरा जायज़ा करते हुए पुलिस को चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने को कहा। व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हुई इस चोरी से बेहद आक्रोश नजर आया। दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि यदि इस घटना का खुलासा नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। देखने वाली बात यह है कि पुलिस इस घटना की कितनी तय में जाती है।

एटलेटिको नेशनल में वापसी चाहते हैं कोलंबियाई स्ट्राइकर बोर्जा

LIVE TV