अपार्टमेंट हादसे में 12 घंटे बाद मलबे से निकाली गई महिला ने सुनाई खौफनाक मंज़र की दास्तान

राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम वजीर हसन रोड स्थित एक पांच मंजिला अपार्टमेंट ताश के पत्तों की तरह ढहकर मलबे में तब्दील हो गया। पांच मंजिला इमारत में करीब 16 फ्लैट बने हुए थे। इन सभी में परिवार रह रहे थे। वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट के मलबे में दबीं शाहजहां को बुधवार को सुबह करीब 12 घंटे बाद निकाला जा सका। 

उन्होंने बताया कि 12 घंटे के दौरान वह थोड़ी सी जगह में उकड़ूं बैठी रहीं। सिविल अस्पताल में भर्ती शाहजहां खौफ की यह दास्तां कहते-कहते फफक पड़ीं।  उन्होंने कहा कि चाय बनाने के दौरान अचानक किसी चीज के टूटने की आवाज आई…। कुछ समझ पाती तब तक पूरा घर भरभरा कर गिरने लगा…। 

दिमाग काम नहीं कर रहा था…। छत नीचे आती जा रही थी…। डरकर पिलर के पास जमीन पर दुबककर बैठ गई…। पूरा अपार्टमेंट ढह चुका था और नीचे आती छत सिर से करीब दो फीट ऊपर आकर रुक गई थी…। अपार्टमेंट ढहने का शोर थमा तो लगा कि जैसे जीते जी कब्र में दफन हो गई हूं…।

इस दौरान उन्होंने कई बार आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। थककर उन्होंने खुद को ऊपर वाले के हाथ में छोड़ दिया। एक-एक पल भारी था। समय बीतने के साथ जिंदा बच पाने की उम्मीद भी धूमिल हो रही थी। यह ऊपरवाले की रहमत ही थी कि वह जिंदा बाहर आ सकीं। शाहजहां बालू अड्डे पर रहती हैं। वह अपार्टमेंट के तीसरे तल पर स्थित फ्लैट में वह खाना बनाने का काम करती थीं। तीसरे तल पर फंसे तीन लोग तो रात में निकाल लिए गए, जबकि वह सुबह निकाली जा सकीं।

LIVE TV