आने वाले करवाचौथ के त्यौहार को और खास बना देगा ये एप, मिलेंगे बेहतरीन फीचर
वैसे तो ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस दिन तीन अद्भुत योग बन रहे हैं, लेकिन यदि आप पहली बार करवा चौथ कर रही हैं और आपको अगर करवा चौथ से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो अपने स्मार्टफोन में आप इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकती हैं।
करवा चौथ व्रत कथा : ‘करवा चौथ व्रत कथा’ एक अच्छा एंड्रॉयड ऐप है, जो इस त्योहार के बारे में विभिन्न रोचक जानकारियां प्रदान करता है।
इस ऐप पर करवा चौथ से जुड़ी पूरी कहानी है। इस ऐप के जरिए आप करवा चौथ के महत्व को जानने के साथ-साथ यह भी जान सकेंगे कि देश के किन-किन हिस्सों में हिंदू विवाहित स्त्रियां इस त्योहार को मनाती हैं और पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं।
संपूर्ण आरती संग्रह : इस ऐप को आप ऑफलाइन भी प्रयोग कर सकते हैं। इस ऐप पर समस्त देवी-देवताओं की आरतियों को सुना एवं पढ़ा जा सकता है।
आईएसएल-5 : अपनी विजेता वाली छवि दिखाना चाहेंगी एटीके, चेन्नइयन
इसके साथ ही इस ऐप पर कौन-सा व्रत कैसे रखें, इससे संबंधित जानकारी भी दी गई है।