समाजसेवी संगठनों ने विवेक हत्याकांड मामले में निकाला कैंडल मार्च
रिपोर्ट- सईद रजा
इलाहाबाद। लखनऊ में यूपी पुलिस के सिपाही की गोलियों का शिकार हुए विवेक तिवारी का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इलाहाबाद में आज तमाम समाजसेवी संगठनों के लोगों ने सुभाष चौराहे पर एक विशाल कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत विवेक तिवारी की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
जिसमें मौजूद लोगों ने मृतक विवेक तिवारी की हत्या को लेकर योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि सरकार सुरक्षा और माफियाओं के खिलाफ बनी थी वहीं सरकार के राज़ में आम आदमी की जान सुरक्षित नहीं है।
यह भी पढ़े: भाजपा विधायक रामकुमार वर्मा का निधन, लखनऊ के अस्पताल में ली अंतिम सांस
गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात लखनऊ में एप्पल कम्पनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की यूपी पुलिस के सिपाही द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। जिसके बाद सूबे की सरकार पर और पुलिस पर विपक्षी लगातार हमलावर हैं और घटना पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। आज इलाहाबाद में समाजसेवी संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक की आत्मा की शांति एवं पीड़ित परिवार को न्याय के लिए योगी सरकार से मांग की गई।