फ़िल्म ‘हिचकी’ की कहानी सार्वभौमिक है : रानी मुखर्जी

मुंबई | इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबोर्न में भारतीय फिल्म ‘हिचकी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि फिल्म की कहानी में एक सार्वभौमिक तत्व है और इसकी सकारात्मकता की भावना ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों और स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया।

 

रानी ने कहा, “मुझे बहुत गर्व है और आभारी हूं कि ‘हिचकी’ को दर्शकों ने स्वीकार किया और इसे पसंद किया है। यह एक सार्वभौमिक मूल्य की कहानी है और इसकी सकारात्मकता की भावना ने भारतीयों और स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। मैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने के लिए आभारी हूं और अपने काम की प्रशंसा के लिए सभी की शुक्रगुजार हूं।”

Rani-Wins-the-Best-Actress-Award-for-Hichki-at-Indian-Film_SECVPF
कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा, “मेलबोर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव ने हमेशा भारतीय सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ स्वागत किया है और हमारी कहानियों के कहने के तरीके को सराहा है।”

हर की तरह इस साल भी ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न’ 2018 में भारत का तिरंगा लहराया गया। इस बार झंडा फहराने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी वहां मौजूद थीं। फेस्टिवल के दौरान रानी मुखर्जी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान भी गाया।

https://instagram.com/p/BmVUAuwHjVr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इस फेस्टिवल का आयोजन हर साल होता है। पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन ने यहां तिरंगा फहराया था। ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या ने भी मैचिंग ड्रेस पहनकर इस इवेंट में हिस्सा लिया था।

इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न’ (आईएफएफएम) अवॉर्ड्स -2018 में इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक ‘संजू’ की भी धूम रही। इस फ़िल्म के लिए रणबीर कपूर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए आईएफएफएम वैनगार्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें:-घर आए मेहमानों को खिलाएं ये तवा पुलाव

साथ ही ‘संजू’ इस समारोह में बेस्ट फ़िल्म भी चुनी गयी। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को ‘संजू’ के लिए ही बेस्ट डायरेक्टर तो विक्की कौशल को भी इसी फ़िल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।

LIVE TV