मजदूरी मांगने पर अधिकारी ने जड़ा मजदूर को थप्पड़, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में मजदूरी मांगने गए मजदूर को पंचायत सचिव द्वारा थप्पड़ मारे जाने से नाराज ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि के साथ मिलकर सैकड़ों की तादाद में ब्लॉक कार्यालय पर इकट्ठा हुए और पंचायत सचिव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

प्रधान प्रतिनिधि

ग्रामीणों ने मांग करी की पंचायत सचिव को तत्काल बर्खास्त किया जाए। अगर कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आवासों के नाम पर पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत मांगे जाने का भी आरोप लगाया है। पंचायत सचिव के मनमानी कार्यशैली तथा अभद्रता से नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाने से ग्रामीण उग्र हो गए।

यह भी पढ़े: हार्ट ऑफ सिटी में टला बड़ा हादसा, डीसीएम ड्राइवर चढ़ा भीड़ के हत्थे

आपको बता दें यह पूरा मामला विकासखंड कसमंडा के थाना पट्टी गांव का है। जहां पर प्राइमरी विद्यालय में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे गोपाल ने पंचायत सचिव से मजदूरी की मांग की लेकिन कार्य पूरा होने तक मजदूरी देने से पंचायत सचिव ने मना कर दिया। जिससे विवाद काफ़ी बढ़ गया। पंचायत सचिव इतना आग बबूला हो गए। उन्होंने मजदूर गोपाल को थप्पड़ मार दिए। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादात में प्रधान प्रतिनिधि मो इस्लाम के साथ मिलकर ब्लॉक कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा काटा।

LIVE TV