हार्ट ऑफ सिटी में टला बड़ा हादसा, डीसीएम ड्राइवर चढ़ा भीड़ के हत्थे

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोण्डा। शहर के बीचोंबीच उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक अनियंत्रित डीसीएम ने शहर में हिट एंड रन का माहौल पैदा कर दिया। जिले के हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले क्षेत्र में अनियंत्रित डीसीएम बाई पास से होकर शहर में घुसी और कई गाड़ियों को रौदते हुए आई। हालांकि एक खम्भे से टकराने के बाद डीसीएम तो रुक गयी लेकिन आक्रोशित भीड़ का गुस्सा चालक पर बुरी तरह से टूट पड़ा और भीड़ ने डीसीएम चालक को उतारकर इतनी बुरी तरह से पीटा की वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

अनियंत्रित डीसीएम

बेकाबू इस डीसीएम ने लगभग आधे दर्जन से ज्यादा बाइक व बाइक सावरों को टक्कर जोरदार टक्कर मारी जिससे आधा दर्जन बाइक ध्वस्त हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीएम चालक शहर के बाहर से तेज गति से डीसीएम चलाता हुआ और कई लोंगों को टक्कर मारता हुआ शहर के अंदर घुस आया।

हिट के एंड रन जैसा माहौल पैदा करते हुए अनियंत्रित डीसीएम की तेज स्पीड को देख कई लोंग चालक को गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए कहते रहे लेकिन चालक ने डर के मारे डीसीएम की स्पीड और बढ़ा दी। जिससे डीसीएम शहर के बीचोबीच गुड्डुमल चौराहे के पास एक खंबे से टकरा गई और टकराकर डीसीएम वही पर रुक गई। नाराज लोंगों ने डीसीएम को घेर लिया और चालक को डीसीएम से उतारकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। चालक की इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

घटना की जानकारी होते ही शहर की पुलिस टीम दलबल के साथ मौके पर पहुँची और किसी तरह से बेहोश चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल इलाज के लिए पहुँचाया। दरसल बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक नशे में धुत था और डीसीएम जिसका नंबर यूपी 40 टी 0970 है। उसका ब्रेक पहले से ही खराब था। डीसीएम चालक द्वारा लगभग आधे शहर में किये गए।

यह भी पढ़े: विवेक हत्याकांड: राज बब्बर का सीएम योगी पर कड़ा प्रहार, कर दी इस्तीफे की मांग

हिट एंड रन के इस पूरे मामले पर जिले के सीओ सिटी जटा शंकर राव ने बताया कि एक डीसीएम जो मनकापुर से आते समय तेज गति से शहर के गुड्डुमल तिराहे की तरफ आ गयी और लोगों ने इसकी तेज़ गति को देख रुकवाना चाहा जबकि रुकने के बजाय अपनी गति बढ़ा दी और एक बिजली के पोल से लड़ाने के बाद डीसीएम रुक गयी। जहां पब्लिक ने चालक को मार पीट दिया फिलहाल पुलिस ने मौके पर पंहुच ड्राइवर को अस्पताल पंहुचा दिया है साथ ही कुछ गाड़ियों को क्षति को पंहुची है जिन्हें कोतवाली पंहुचा दिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV