UP Election 2022: गिरिराज सिंह के तीखे बोल-राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

(कोमल)

गाजियाबाद. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान बयान बाजी का दौर जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘हिंदुत्ववादी’ वाले बयान को लेकर हमला बोलते हुए  कहा कि, राहुल गांधी नकली गांधी हैं. साथ ही केंद्र मंत्री ने योगी सरकार को कहा की महात्मा गांधी जी के सपने को पूरा करने के लिए हमारी सरकार हर संभव काम कर रही है . इसके साथ ही भाजपा नेता ने यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को भी चुनौती दी.

साथ ही गिरिराज सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा प्रदेश सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाने पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अखबारों में विज्ञापन देकर अपने विकास के कार्य को नही बताया हैं, केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा की अखिलेश यादव को आपत्ति है तो सरकार और मुख्यमंत्री के ऊपर केस करें. यह मेरी उनको खुली चुनौती है.

बता दें कि रविवार (30 जनवरी) को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!’ राहुल गांधी ने इशारों ही इशारों में महात्मा गांधी को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे को हिंदुत्ववादी बताया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर निशाना साधा था.

केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और प्रदेश सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाने पर जमकर हमला बोला. बता दे कि, UP Election 2022 इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ हो जायेगी. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

LIVE TV