सियासत में दूसरों के भाग्य खोलने वाला ‘प्रशांत’ 2019 में अपने लिए निकालेगा ट्रंप का इक्का
अभिषेक भट्ट
चुनावी रणनीतिकार के रूप में जाने वाले प्रशांत किशोर ने अब सीधे राजनीति में कूदने का मन बना लिया है और अपने इस फैसले कि घोषणा वह आज हैदराबाद में कर सकते हैं। प्रशांत किशोर 2014 नरेंद्र मोदी, 2015 में महागठबंधन और 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की चुनावी कैंपियन की बागडोर संभाली थी।
सबसे पहले प्रंशात किशोर को लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के रणनीतिकार के तौर पर देश ने जाना। जिस समय वह चुनाव में जीत की गारंटी बन चुके थे। बीजेपी के प्रचार को उन्होंने ‘मोदी लहर’ में बदल दिया था। फिर ऐसा वक्त भी आया कि किशोर ने बीजेपी के धुर विरोधियों से हाथ मिलाकर पहले उनके लिए बिहार और फिर यूपी में चुनावी बिसात बिछाई (आरजेडी+जेडीयू+कांग्रेस) के प्रचार की कमान संभाल ली और इस चुनाव में बीजेपी मॅुह के बल गिरी।
इस सबके बाद प्रंशात उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव में अपनी रणनीति का जादू चलाना चाहा पर इस बार वह बुरी तरह से असफल हुए और कांग्रेस को कड़ी हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े: कैलिफोर्निया के गवर्नर ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला
ख़बरे आ रहीं हैं कि सालों से राजनैतिक पार्टीयों के लिए काम कर रहे प्रंशात किशोर अब किसी दल के रणनीतिकार के तौर पर काम नहीं करेगें ब्लकि खुद चुनाव लड़ेगें। इस बात की घोषण वह आज शाम हैदाबाद में प्रशांत इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्रों के साथ रूबरू होकर कर सकते हैं।
अभी इस बात को लेकर प्रंशात ने कोई खुलासा नहीं किया है कि वो किस पार्टी के उम्मीदवार के रूप सामने आयेंगे। गौरतलब है कि पिछले छ वर्षो से राजनैतिक दलों के साथ काम कर रहे प्रंशात के अधिकांश बड़े नेताओं से वयक्तिगत अच्छे संबंध हैं। अब देखते है कि 2019 के चुनाव मेंं किस पार्टी के उम्मीदवार के तोर पर कमान सम्भालते हैं।