क्राइम हब कहा जाने वाले नरेला में फिर एक बार ब्यापारी की हत्या

रिपोर्टर-अवधेश कुमार
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि लगातार बढ़ रहा है छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे की जान ले लेना बिल्कुल आम बात हो चुकी है। शुक्रवार शाम दिल्ली के नरेला में लोहे के व्यापारी की उसकी दुकान में हत्या कर दी गई।

क्राइम हब कहा जाने वाले नरेला में फिर एक बार ब्यापारी की हत्या

55 साल का इंद्रपाल अपनी दुकान पर हर रोज की तरह अकेला था सामने की सड़क से सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है और उसी दौरान किसी शख्स ने सड़क से गुजरते हुए उन्हें दुकान में पड़े हुए देखा। यह देखकर पड़ोसी उसके पास पहुंचे तो देखा कि खून से लतपत डेड बॉडी पड़ी थी पुलिस को सूचना दी गई अब यह हत्या किसी रंजिश में की गई है या लूटपाट के इरादे से हत्या की गई है या किन्ही ग्राहकों से झगड़ा हुआ है। यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़े: गन्ना किसानों पर बयान बना योगी के गले की हड्डी, सपा ने बताया किसानों को चोट पहुँचाने वाला

नरेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है । अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है लेकिन इस तरह से दिनदहाड़े दुकान में दुकानदार की हत्या होने के बाद सभी दुकानदार और व्यापारी दहशत में है।

शव पर चोट के निशान है और आशंका है कि लोहे के सामान को तोलने के लिए लोहे की जो बाट होते हैं उन्हीं से पीटकर सिर में वार करके इंद्रपाल की हत्या की गई है। दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं इसलिए यह भी साफ नहीं हो पाया कि हत्यारे कौन थे और कितने थे। फिलहाल नरेला थाना पुलिस कई ऐंगल से मामले की जांच में जुटी है ।

LIVE TV