नगर पालिका का फरमान, ‘अगर करोगे खुले में शौच तो जल्द दी जाएगी मौत’

रिपोर्ट- गुरूवचन सिंह

बागपत। स्वच्छता का संदेश देने के लिए शहर में लगाए गए होर्डिंग पर हुई चूक से नगर पालिका को किरकिरी झेलनी पड़ी। नगर पालिका की ओर से लगवाए गए होर्डिंग पर लिख दिया गया कि ‘अगर करोगे खुले में शौच तो जल्द दी जाएगी मौत’। एसडीएम बागपत तक मामला पहुंचा तो उन्होंने ईओ से जानकारी ली।

शौच

शहर में एक जगह लगे होर्डिंग को हटवा दिया गया है। पालिका का कहना है कि छपाई के दौरान चूक हुई है। नगर पालिका की ओर से शहर के करीब चालीस स्थानों पर सफाई का संदेश देने वाले होर्डिंग लगवाए गए थे, लेकिन एक होर्डिंग पर गलत प्रिटिंग से पालिका को किरकिरी झेलनी पड़ी।

गलत वाक्य लिखा गया, जिसके बाद पालिका ने रात में ही होर्डिंग हटवा दिया। गलत प्रिंटिंग के चलते यह चूक हुई, लेकिन सवाल है कि आखिर होर्डिंग लगवाने से पहले चेक क्यों नहीं किया गया।

यह भी पढ़े: एंटी करप्शन के गिरफ्त में घुसखोर बाबू, नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षिका को कर रहा था परेशान

एसडीएम विवेक कुमार यादव का कहना है कि होर्डिंग हटवा दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसकी भी चूक है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईओ ललित कुमार आर्य का कहना है कि प्रिंटिंग में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ है। होर्डिंग बदलवा दिया गया है।

LIVE TV