एंटी करप्शन के गिरफ्त में घुसखोर बाबू, नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षिका को कर रहा था परेशान

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने शिक्षा विभाग में नियुक्ति के नाम पर धन उगाही करने वाले सहायक कनिष्ठ बाबू वकार खान को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

bsa

बाबू की गिरफ्तारी के बाद बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम बाबू को गिरफ्तार कर सीधे कोतवाली ले आई। जहां एंटी करप्शन की टीम ने घंटों बीएसए कार्यालय के बाबू से पूछताछ की। देर शाम एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने मामले को लेकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

शिक्षिका का कहना है कि उसकी भर्ती 12460 वाले बैच में हुई थी। जिसका हाल ही में सीतापुर में तबादला हुआ था। लता कुमारी का आरोप है की नियुक्ति पत्र दिए जाने को लेकर बीएसए कार्यालय के बाबू वकार खान रोज उसे चक्कर लगवा रहे थे। इसी दौरान बाबू ने उससे पैसों की डिमांड की। जिस पर उसने बाबू के कहने पर 40 हजार रुपये बाबू के खाते में डाले। उसके बाद 35 हजार रुपये बाबू को नगद दिया। लेकिन बाबू उसे नियुक्ति पत्र दिए जाने के लिए दौड़ा रहा था। लता का आरोप है इतने के बाद भी बाबू ने उससे 20 हजार रुपयो की और मांग की। जिसके बाद उसने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर आज टीम ने घूसखोर बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े: अवैध संबंधों का हुआ खुलासा तो पुलिसकर्मी ने पत्नी और बेटों को पीटा

एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े बीएसए कार्यालय के घूसखोर बाबू वकार खान ने बताया कि इस पूरे गोरखधंधे में बीएसए के मेन बाबू महिपाल का बड़ा हाथ है। यह पैसा महिपाल के माध्यम से बीएसए तक जाता है। आज हम 20 हजार की नगदी के साथ पकड़े गए। महिपाल बाबू बीएसए के लिए डीलिंग करते हैं।

LIVE TV