महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू समाधि, संभावित उत्तराधिकारी बलवीर गिरी ने किया बड़ा दावा..

महंत नरेंद्र गिरि को बुधवार बाघम्बरी मठ में भू समाधि दे दी गई। इस दौरान अखाड़ों के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं भू समाधि के दौरान कई साधु संत भी मौजूद थे।

समाधि देने से पहले उनके पार्थिव शरीर को स्नान कराया गया। तो वहीं मठ में, नींबू के पेड़ के पास उनकी समाधि बनाई गई। महंत नरेंद्र गिरि की इच्छा थी कि उनकी समाधि इसी पेड़ के पास बनाई जाए। समाधि के बाद स्वामी आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश होने से पहले उन्होंने जमानत की अर्जी डाल रखी थी।

पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ है कि महेंद्र नरेंद्र गिरी की मौत फांसी की वजह से हुई। बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद, केंद्र मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शामिल थे।

महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा अलोपी मंदिर तिराहा, पानी की टंकी तिराहा, गाय बछड़ा तिराहा, जीटी जवाहर, तिनकोनिया फोर्ट, किला संगम चौकी से होते हुए लेटे हनुमान तक ले जाई गई।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों ने आनंद गिरि से पूछताछ की। लगभग 12 घंटे तक उनसे पूछताछ की, साथ ही आनंद गिरि को सुसाइड नोट भी दिखाया गया। आनंद गिरि पूछताछ में बस यही कहता रहा कि महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते। महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि के समय पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती भी शामिल थे। वहीं महंत बलवीर गिरी ने यह दावा किया कि सुसाइड नोट पर जो लिखावट है वह महंत नरेंद्र गिरि की नहीं हैं। बता दें कि बलबीर गिरी नरेंद्र गिरी के संभावित उत्तराधिकारी हैं।

महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम, 5 डॉक्टरो ने मिलकर की, जहां जिला अस्पताल के 2 डॉक्टर, एमएलएन मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टर तो वहीं सीएमओ ऑफिस से अटैच एक डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद भू समाधि की प्रक्रिया की गई।वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच में महेंद्र के चारों गनर को हिरासत में ले लिया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। गनर मनीष शुक्ला, अजय सिंह, अभिषेक मिश्रा और विवेक इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। खबर के अनुसार चारों सरकारी गनर को सस्पेंड किया जा सकता है।

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के मामले की जांच में लगभग 18 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

LIVE TV