घोटालों में टॉप कर रहा लालू परिवार, रेलवे घोटाले में तेजस्वी और राबड़ी ने भी दिखाया था टैलेंट

नई दिल्ली| जहां एक तरफ लालू का स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दे रहा वहीँ अब बेटे और पत्नी का साथ छूटने की नौबत भी आ गयी है। अब लालू के मामले में तो यही कहा जा सकता है कि उन्होंने घोटालों में तो जैसे टॉप कर लिया। जैसे जैसे समय बीत रहा है उनके किये घोटालों की फेहरिस्त और लम्बी होती जा रही है। मजे की बात तो ये है कि उनके इन गुनाहों में उनका परिवार भी कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दे रहा है। अब जब चारा घोटाले का तूफ़ान जरा धीमा पड़ा तो रेलवे टेंडर घोटाले का जिन्न बाहर आ गया।

घोटालों में टॉप कर रहा लालू परिवार, रेलवे टेंडर घोटाले में तेजस्वी और राबड़ी ने भी बंटाया था हाथ

रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में ED ने दाखिल की। रेलवे टेंडर घोटाले में दो चार्जशीट दाखिल की गई हैं। लालू परिवार पर आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल को आरोप-पत्र दायर किया था।

आरोप पत्र में कई अहम खुलासे किये गये हैं। ईडी ने आरोप लगाया कि लालू यादव के रेलमंत्री रहते लीज पर होटल दिये गए थे और गुप्ता की कंपनियो के जरिए ही पैसा आया था। इसके आलावा उनपर कई संगीन आरोप लगाए गए है। यह मामला मामला साल 2006 में रेलवे के होटल आवंटन में गड़बड़ी से जुड़ा है। उस समय लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। लालू के परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: इस गाँव के बच्चों के बारे में सुनकर आप हो जायेंगे हैरान, निराले हैं इनके शौक

इसके अलावा लालू यादव को शुक्रवार को दूसरा झटका लगा। रांची हाईकोर्ट ने उनकी औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया और साथ ही 30 अगस्त को सरेंडर करने आदेश दिया। इससे पहले 17 अगस्त को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद की जमानत की अवधि को 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था।

LIVE TV