
दिलीप कुमार
देश में जहां एक ओर हिंदुओं का पवित्र पर्व नवरात्रि का पखवाड़ा चल रहा है, वहीं दूसरी ओर आज से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल रमज़ान का चांद नज़र आ गया है। ऐसे में योगी शासित प्रदेश में हर्षोल्लास का एक अलग माहौल बना हुआ है।

लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जानकारी देते हुए बताया कि, हम लोगों ने खुद चांद देखा है। हम सब 3 अप्रैल को पहला रोज़ा रखा रखेंगे।
आपको बता दें कि सूबे के सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को रमजान माह के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को देखते हुए सभी से सावधानियों के साथ रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करने की अपील भी की है।
सीएम ने रमजान का शुभकामना देते हुए कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि, इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।
सीएम ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। उन्होंने इसके साथ ही अपील करते हुए कहा कि इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।