नाबालिग छात्रा को चार मनचलों ने बनाया अपनी हवस का शिकार
रिपोर्ट- अनूप कुमार
कुशीनगर। कक्षा 9 में पढने वाली एक नाबालिग को अगवा कर 4 मनचलों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया है। करीब 7 घंटे बाद छात्रा गांव के ही काली मंदिर के पास परिजनों को 1.30 रात में बेहोश हालत में मिली। छात्रा को गंभीर हालत में हाटा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी के डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखने के बाद उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना के 48 घंटे बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने गांव के चार युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी है।
अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा सोमवार की शाम को करीब 6.30 बजे अपनी जरूरत से खेत की ओर गई थी। पहले से घात लगाए बैठे 4 युवकों ने नाबालिग को अगवा कर लिया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। लगभग 7 घंटे हैवानियत करने के बाद हैवानों ने पीड़िता को गांव के ही काली मंदिर के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। काफी समय बीत जाने पर भी जब पीड़िता घर नही लौटी तो परिजनों ने उसकी खोज-बीन करना शुरू कर दी। रात को करीब 1.30 बजे एक युवक के बताने पर छात्रा काली मंदिर के पास बेहोशी की हालत में परिजनों को मिली। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी हाटा में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े: सूबे के हर एक शिक्षक जाननी चाहिए सीएम योगी द्वारा कही गई ये बात, न चाह कर भी हो जायेंगे सहमत
पीड़िता की चिंताजनक हालत देखने के बाद मंगलवार की देर रात को सीएचसी के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर चारों युवकों के खिलाफ अहिरौली थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 अभियुक्त अभी भी फरार बताये जा रहे है।