चारों खाने चित्त हुये विराट के शेर, मिली शर्मनाक हार, गंवाई सीरीज

साउथम्पटन। कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) की संघर्षपूर्ण पारियों के बावजूद भारत को यहां रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा।

साउथम्पटन टेस्ट

इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारतीय टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन मेहमान टीम ने इसके बाद 61 रन और जोड़कर अपने सात विकेट गंवा दिए।

यह भीे पढ़ेंः एशियाई खेलों में चीन का दबदबा कायम, जाने क्या है भारत की स्थिति

इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने चार, बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने दो-दो तथा स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिए।

मेजबान इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सात सितंबर से लंदन में खेला जाएगा।

यह भीे पढ़ेंः जानें एशियन गेम्स में गोल्ड लाने वाले भारत के इस सबसे उम्रदराज खिलाड़ी में

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 246 रन पर ऑल आउट हो गई।

इसके बाद टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 273 रन बनाने में कामयाब रही।  भारत को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिली।

जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 271 रन बनाए और चौथी पारी में टीम इंडिया के सामने 245 रनों का टारगेट रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) की साहसिक पारी के बावजूद 184 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 60 रन से जीतकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली।

LIVE TV