रिटायर्ड दरोगा के परिवार पर दबंगों ने किया हमला, जांच के नाम पर पुलिस दे रही सफाई

रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी

प्रतापगढ़। रिटायर्ड दरोगा का परिवार न्याय की खातिर अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है। दरोगा पर पड़ोसी दबंगो ने जमकर कहर ढाया  है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला ठंढे बस्ते में डाल दिया है। यह मामला कोहड़ौर कोतवाली के हथसारा गांव का है।

daroga ka pariwar

गांव के दबंग ने रिटायर्ड दरोगा का जीना मुहाल कर रखा है। कोहड़ौर कोतवाली के हथसारा गांव में रहने वाला रिटायर्ड दरोगा का परिवार डेढ़ माह से आलाधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है। दरोगा की पत्नी और बेटी का आरोप है कि बीते जुलाई माह की छह तारीख को पड़ोसी दबंगो ने मामूली विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी सूचना थाने में दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कर्यवाई नही की जिसके चलते दबंगो का मनोबल बढ़ता गया और दोबारा बढ़ जुलाई को सुबह पांच बजे दर्जनों की संख्या में दबंगो ने धावा बोल दिया। जो जहां मिला उसकी पिटाई शुरू कर दी और घर मे घुस कर घर का सारा सामान तोड़ दिया।

दोबारा एक बार फिर थाने में दरखास्त दी गई लेकिन दबंगो के प्रभाव में आज तक पुलिस गांव में जांच को नहीं पहुंची जबकि इस बाबत दरोगा का पतिवार लगातार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। सत्ता पक्ष ने कुछ दिन पहले इसी परिवार के यहां चौपाल के बाद भोजन किया था।

यह भी पढ़े: रेलवे के पास रास्ता मांगने पर पुलिस ने ग्रामीणों को पीटा, बरसाई गोलियां

इस मामले में जब हमने पुलिस अधीक्षक से बात की तो उनका जवाब था कि दोनों पक्षो में मारपीट हुई है मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है। लेकिन इस बात का जवाब अनुत्तरित रह गया कि यदि छह जुलाई की घटना के बाद पुलिस कर्यवाई करती तो दोबारा बारह जुलाई की घटना होने से बच सकती थी और दरोगा के परिजनों को यूं घायलावस्था में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर न होना पड़ता।

LIVE TV