जिसे बच्चे की तरह था पाला, बड़े होते ही कर दी मालिक को खुराक बनाने के तैयारी
केपटाउन। किसी ने सच ही कहा है कि हादसे बताकर नहीं हुआ करते। कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसे भयावह नज़र आने लगती हैं, जिनसे अमूमन अपने हर दिन जूझते रहते हैं। ऐसा एक वाकया ब्रिटेन में सामने आया है। बात कर रहे हैं ब्रिटेन की एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से ताल्लुक रखने वाले परिवार की। जिन्होंने न केवल ये हादसा झेला, बल्कि इस घटना ने उनके परिवार की रूह को भी हिला दिया।
यह भी पढ़ें : 50 साल पहले की ये बाइक जबरदस्त कीमत के साथ लांच, माइलेज है शानदार
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मालिक माइक हॉज, जिनकी उम्र करीब 72 साल है। उन पर उनके ही एक शेर ने हमला कर दिया। बता दें इसे सेंचुरी में माइक काफी पहले लेकर आए थे। उन्होंने इसे एक बच्चे की तरह पाला-पोसा और बड़ा किया। आज माइक की जान बचाने के लिए उस शेर को मारना पड़ा।
यह भी पढ़ें : समंदर के जीवों को धोखा देगा ये रोबोट, खुलेगा पानी के अंदर का हर छुपा राज
बता दें शाम्बा माराकेल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का स्टार था। सफारी वाहनों में पर्यटक खासकर उसी को देखने के लिए आते थे।
खबरों के मुताबिक़ शनिवार को माइक जब पर्यटकों को उसकी झलक दिखाने के लिए लाए तो उन्हें वह नज़र नहीं आया।
दरअसल इसी दौरान उनके ही कर्मचारी शाम्बा को बुलाने का प्रयास कर रहे थे, जिस बात माइक बिलकुल अनजान थे।
ऐसे में उन्होंने बाड़े का गेट खोला और उन्हें एहसास हुआ कि आखिर कितनी बड़ी भूल माइक कर बैठे। शाम्बा उनके बिलकुल करीब था।
यह एहसास होते ही कि शाम्बा करीब है, माइक ने बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन शाम्बा ने उन्हें दौड़ा लिया। माइक भाग पाने में नाकाम रहे और शाम्बा ने उन्हें दबोचते हुए झाड़ियों में खींच लिया।
माइक की जान खतरे में देख वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने शाम्बा को ना चाहते हुए भी गोली मार दी।
इसके बाद तुरंत हॉज को जोहान्सबर्ग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका गंभीर मनोस्थिति और टूटे हुए जबड़े का इलाज किया जा रहा था।
हॉज का कहना है, जिसे उसने अपने बच्चे की तरह पाला था आज वही उनकी जान का दुश्मन बन बैठा ।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हॉज को बचाने के लिए एक कर्मचारी सदस्य ने शाम्बा को गोली मार दी।
देखें वीडियो :-